राज्यसभा उप-सभापति चुनाव के लिए बीके हरिप्रसाद विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। विपक्ष की तरफ से कई नामों पर चर्चा के बीच आखिर में मुहर कांग्रेस नेता हरिप्रसाद के नाम पर लगने की खबर है। जिन नामों पर विपक्ष माथापच्ची कर रहा था, उनमें एनसीपी की वंदना चव्हाण का नाम भी शामिल है।
राज्यसभा के उप-सभापति के लिए 9 अगस्त को चुनाव होना है। विपक्षी दल के नेताओं के बीच राज्यसभा के उपसभापति के नामों को लेकर विचार-विमर्श हुआ. राज्यसभा में हुई बैठक के बाद वंदना चव्हाण के नाम की चर्चा जोरों पर थी लेकिन अब बीके हरिप्रसाद को संयुक्त विपक्ष उम्मीदवार के रूप में उतार सकता है।
Party must have taken this decision after a lot of thinking. We will talk to all the opposition leaders and discuss what is to be done: BK Hariprasad on reports that he will be Congress candidate for the post of Deputy Chairman in the Rajya Sabha pic.twitter.com/3JJmiee2gD
— ANI (@ANI) August 8, 2018
एनडीए ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए जेडीयू सांसद हरिवंश को चुना है। खबरें ये भी हैं कि एनडीए के दो घटक अकाली दल और शिवसेना हरिवंश के नाम को लेकर खुश नहीं है। उधर, एनडीए उम्मीदवार हरिवंश के लिए समर्थन जुटाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से फोन पर बातचीत की और उनसे समर्थन करने का अनुरोध किया है।
मंगलवार दिन भर राज्यसभा उप-सभापति पद की उम्मीदवारी पर नाम तय करने के लिए कांग्रेस और विपक्षी दलों की बैठकों का दौर जारी रहा। गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में शाम छह बजे हुई तीसरे दौर की बैठक में विपक्षी खेमे के सभी दलों ने हरिवंश के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन करने का फैसला किया। खबरों के मुताबिक टीडीपी ने भी कांग्रेस उम्मीदवार का साथ देने की हामी भरी है।
Last Updated Aug 8, 2018, 11:34 AM IST