ग़ाज़ीपुर। यूपी पुलिस ने लोगो को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठने वाले गैंग को पकड़ा है।पुलिस ने ब्लैकमेलर गैंग में शामिल दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक फर्जी पत्रकार बन कर व्यापारियों को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे। पुलिस ने इन फर्जी पत्रकारों को जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया पुल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगो के पास से पुलिस ने दो कारें,कई मोबाइल फोन,फर्जी प्रेस कार्ड और आईडी बरामद की है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये ब्लैकमेलर व्यापारियो के पास पहले गैंग की महिलाओं के भेजते थे। फिर खुद पहुंच कर व्यापारियों को बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करते थे। पुलिस गैंग के बाकी नेटवर्क को खंगाल रही है।

कुछ इस तरह रची थी ब्लैकमेल करने की साजिश
जंगीपुर कस्बा के एक मेडिकल स्टोर संचालक के पास कुछ दिन पूर्व एक महिला गई। वह अभी बात कर रही थी कि एक टीवी चैनल का माइक लेकर दो युवक पहुंच गए। युवकों को देखकर महिला कहने लगी की मेडिकल स्टोर संचालक मेरे साथ तीन साल से दुराचार कर रहा है। यह आरोप सुनकर स्टोर संचालक के होश उड़ गए। महिला व युवकों ने कहा कि अगर पुलिस से बचना चाहते हो तो चार लाख रुपये दो। मेडिकल स्टोर संचालक डर गया और तीन-चार दिन बाद रुपये देने को कहा। इसी बीच मेडिकल स्टोर संचालक पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास गया और आपबीती बताई। इसके बाद रुपये देने के लिए उक्त युवकों व युवती को मेडिकल स्टोर संचालक के माध्यम से रुपये देने के लिए बुलाया गया और पुलिस उन्हें हिरासत में ले लिया।