मंगूचक इलाके में स्थित बीएसएफ की बॉर्डर आउटपोस्ट पर शाम 5:20 पर हुआ बड़ा विस्फोट।
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की एक आउटपोस्ट पर हुए संदिग्ध विस्फोट में एक असिस्टेंट कमांडर शहीद हो गया। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
मंगूचक इलाके में स्थित बीएसएफ की बॉर्डर आउटपोस्ट पर शाम 5:20 पर एक बड़ा विस्फोट हुआ। इस विस्फोट को लेकर बीएसएफ की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग के दौरान ग्रेनेड फटने से ये धमाका हुआ।
हालांकि 'माय नेशन' से बात करते हुए बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जिस समय यह विस्फोट हुआ उस वक्त बीएसएफ के जवान और अधिकारी ट्रेनिंग नहीं करते हैं क्योंकि सर्दियों का समय होने की वजह से अंधेरा जल्द हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेनिंग के दौरान उपयोग होने वाले ग्रेनेड विस्फोटक से भरे नहीं होते हैं।
सूत्रों की मानें तो मुझे विस्फोट पाकिस्तान की तरफ से घात लगाकर फायर किए गए मोर्टार शेल की वजह से हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा से पहले पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल पर भी ऐसी कायराना हरकत कर चुका है जब उसने पुंछ स्थित सेना के ब्रिगेड मुख्यालय और एक महत्वपूर्ण बेस को इसी तरह निशाना बनाया था। उस हमले की भी सेना ने पहले पुष्टि नहीं की थी लेकिन देर शाम हुए दूसरे हमले के बाद सेना ने यह माना था कि पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन किया गया। कुछ दिन बाद इस हरकत का सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और उसके प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया था जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था।
Last Updated Nov 19, 2018, 10:21 PM IST