Kajol Viral Video: इन दिनो डीपफेक वीडियो ने बॉलीवुड सेलेब्स की नींद उड़ा रखी है। बीते दिनों रश्मिका मंदाना इसका शिकार हुई थीं तो इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि कैमरे के सामने कपड़े बदल रही महिला बॉलीवुड एक्ट्रेस कॉजोल है। वही बाद में सामने आया कि ये डीपफेक वीडियो है, जिसमें काजोल का चेहरे का गलत यूज किया गया है। इतना ही नहीं फैक्ट चेक में सामने आया कि AI टूल से काजोल का चेहरा मार्फ करके लगाया गया है। 

ऐसे आया काजोल के डीपफेक वीडियो का सच

दरअसल, बूम नाम की वेबसाइट ने इस डीपफेक वीडियो के बारे में फैक्ट चैक किया था। जिसके बाद बताया गया कि ये वीडियो किसी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का है, जिसमें AI का गलत इस्तेमाल कर काजोल का चेहरा लगाया गया है। बताया गया है कि ऑरिजनल वीडियो टिकटॉक पर है। जिससे ये साबित हो गया है कि काजोल इस वीडियो में नही है। वीडियो को 5 जून को अपलोड किया गया था। 

 

लगातार वायरल हो रहे सेलेब्स के डीपफेक वीडियो

गौरतलब है, लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस के कई डीपफेक वीडियो वायरल हुए है। जिसमें मॉर्फ के जरिए एक्ट्रेस के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। कियारा आडवाणी, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी तमाम एक्ट्रेस के डीपफेक वीडियो बनाए गए हैं। हालांकि सबसे ज्यादा वीडियो रश्मिका मंदाना का वायरल हुआ था। बात इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें खुद डीपफेक वीडियो के बारे में ट्वीट करना पड़ा था। 

 

 

डीपफेक वीडियो पर केंद्र सरकार सख्त

लगातार वायरल हो रहे वीडियो पर केंद्र सरकार सख्त हो गई है। आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया कंपनियों को एडवाइजरी जारी की थी। मंत्रालय ने साफ किया था, अगर कोई व्यक्ति डीपफेक वीडियो में दोषी पाया जाता है तो उसे तीन साल की सजा हो सकती है, इतना ही नहीं आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: सियासत में हाथ आजमाएंगी माधुरी दीक्षित, इस पार्टी से मिल सकता है टिकट