नेशनल डेस्क। बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता पुराना है। तमाम दिग्गद सेलेब्स अब राजनीति कर रहे हैं, इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं संग संपर्क में है। वहीं माधुरी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह अपनी सियासी करियर की शुरुआत किस पार्टी के साथ करेंगी। बता दें, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि माधुरी दीक्षित पुणे से लोकसभा चुनाव के मैदान में ताल ठोंक सकती हैं। 

वानखेड़े में अजीत पवार के साथ नजर आईं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित के चुनाव लड़ने की खबरों को जोर तब मिला जब उन्हें इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मैच में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार संग देखा गया। इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। जिसके बाद से कयास अटकले हैं माधुरी दीक्षित राजनीति में हाथ आजमा सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, माधुरी को उत्तर मुंबई से बीजेपी प्रत्याशी बना सकती है लेकिन यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता गोपाल शेट्टी सासंद है,उन्होंने 2019 में उर्मिला मातोंडकर को हराकर दूसरी बार चुनाव जीता था। ऐसे में बीजेपी रिस्क नहीं लेना नहीं चाहेगी। 

उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से ताल ठोकेंगी माधुरी ?

बहरहाल इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है, माधुरी अगर चुनाव लड़ती हैं तो पार्टी उन्हें उत्तर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ा सकती है। इस सीट पर अभी के लिए शिवसेना का कब्जा है लेकिन शिवसेना के हालात इस सीट पर कुछ अच्छे नहीं है। शिवसेना के सामने कांग्रेस के संजय निरुपम मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में संजय निरुपम की मुश्किलें बढ़ाने के लिए बीजेपी माधुरी का पत्ता फेंक सकती है। फिलहाल ना तो माधुरी दीक्षित ने और न ही बीजेपी ने इस बात पर मुहर लगाई है। 

ये भी पढ़ें- क्‍या दोनों बेटों के बिना होगी सुब्रत रॉय सहारा की अंत्येष्टि? पोता देगा पार्थिव शरीर को मुखाग्नि!