जम्मू में बस अड्डे पर हुए हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने यहां ग्रेनेड से हमला किया था। 

इस हमले के बाद ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क सेंडविल ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात करके इस हमले पर चर्चा की। 

ब्रिटेन ने आतंकवाद के खिलाफ इस जंग में भारत के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया है।  

आज सुबह जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड ब्लास्ट में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि इसमें 30 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।  माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे कई आतंकी शामिल हो सकते हैं। हालांकि  ग्रेनेड फेंकने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद से पूरे जम्मू में हाई अलर्ट चल रहा था। जम्मू के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में काफी सुरक्षा थी लेकिन इसके बावजूद बस अड्डे पर ग्रेनेड ब्लास्ट की घटना हुई। 

जम्‍मू का बस स्‍टैंड पिछले काफी समय से हमलावरों के निशाने पर है। क्योंकि यहां वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ होती है। इस जगह पर पिछले दस महीने के अंदर ये तीसरा बड़ा धमाका है। 

यह भी देखें- जम्मू बस स्टैण्ड पर ग्रेनेड हमले की पूरी खबर

पिछले साल 24 मई को जम्‍मू के बस स्‍टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।  ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी हमला करने के बाद वहां से फरार हो गया था। 

इसके बाद 29 दिसंबर 2018 को भी जम्‍मू के बस स्‍ट्रैंड के पास धमाका किया गया था। यह धमाका क्‍योंकि रात में किया गया था इसलिए इसमें किसी को भी नुकसान नहीं हुआ था। पुलिस जांच में पता चला था कि हमलावरों ने पुलिस थाने को निशाना बनाते हुए हमला किया था।