उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रही थी राज्य परिवहन की बस। चंबा-धरासू मार्ग पर सुल्याधार के पास हुआ हादसा। चार घायलों को एयरलिफ्ट किया गया
उत्तराखंड के टिहरी में राज्य परिवहन की एक बस के 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह बस उत्तरकाशी से ऋषिकेश आ रही थी। हादसा चंबा-धरासू मार्ग पर सुल्याधार के पास हुआ। बस में कुल 31 यात्री सवार थे। चालक के बस से नियंत्रण खो देने से यह हादसा हुआ। 14 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चार घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट किया गया है। कुछ घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल और कुछ को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट लाया गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है। इसके चलते सड़क काफी संकरी हो गई है।
"
सीएम-राज्यपाल ने घटना पर दुख जताया
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल केके पॉल ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने मृतकों के आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
जुलाई में दूसरा बड़ा हादसा
यह जुलाई माह में हुआ दूसरा बड़ा बस हादसा है। इससे पहले, एक जुलाई को पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक में धुमाकोट के पास जीएमओयू की बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 48 लोगों की मौत हो गई थी।
Last Updated Jul 19, 2018, 6:37 PM IST