आगरा। जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से एनकाउंटर में आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के शहीद होने की खबर मिलते ही ताज नगरी में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में कोहराम मचा है। पिता बसंत गुप्ता से शुभम की दो दिन पहले ही फोन पर बात हुई थी। तब उन्होंने एक बाकि काम निपटा कर घर आने की बात कही थी। भाई ने भी शहीद शुभम के बर्थडे पर लंबी उम्र की दुआ मांगी थी।

पिछले महीने बर्थडे पर घर थे कैप्टन शुभम गुप्ता

दरअसल, 9 अक्टूबर को शुभम गुप्ता अपने बर्थडे पर घर पर ही थे। पूरे परिवार समेत एक होटल में केक काटा गया था। परिवार समेत अन्य लोगों ने भी शुभम गुप्ता को शुभकामनाएं दी थी। भाइयों ने शुभम गुप्ता को कंधे पर उठाकर डांस किया था। अब भाई उन्हीं कंधों पर शहीद की अर्थी को कंधा देंगे। कल शाम को शुभम के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से ही परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। खबर सुनने वाले हर शख्स को झटका लगा है। 

दो दिन बाद छुट्टी पर घर आने वाले थे शुभम गुप्ता

शुभम गुप्ता दो दिन बाद ही छुट्टी पर घर आने वाले थे। उनके पिता की पिछले 15 दिनों से शुभम से फोन पर बात हो रही थी। तब शुभम ने अपने पिता से कुछ काम बाकि होने की बात कही थी। काम पूरा करके घर वापस आने का भरोसा दिया था। फिर परिवार को पता चला कि आतंकवादियों से मुठभेड़ में शुभम गुप्ता घायल हो गए। अस्पताल में उनके इलाज की बात बताई गई और थोड़ी देर बार ही उनके शहीद होने की खबर आई। यह खबर सुनकर सब लोग स्तब्ध हो गए। रिश्तेदार व स्थानीय लोग घर पर इकट्ठा हो गए।

शुभम की शादी की तैयारी में था परिवार

शुभम गुप्ता के पिता बसंत गुप्ता को अपने बेटे पर गर्व है कि उसने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। हालांकि परिवार में शुभम की शादी की तैयारियां चल रही थी। पर इसी बीच उनके शहीद होने की खबर ने परिवार के अरमानों पर पानी फेर दिया। आपको बता दें कि बीते दिन जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के 2 कैप्टन समेत चार जवान शहीद हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सेना को सुबह 9 बजे सूचना मिली कि आतंकी छिपे हुए है। सर्च आपरेशन के दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। 

ये भी पढें-'मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार पति होगा' मौत से पहले फेमस यूट्यूबर मालती चौहान का आखिरी Video...