लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी मंत्री के घर आज सीबीआई ने छापा मारा है। पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सपा सरकार में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर आज सीबीआई ने खनन घोटाले के मामले में छापा मारा। फिलहाल गायत्री प्रसाद प्रजापति एक बलात्कार के मामले में जेल में बंद हैं।

उत्तर प्रदेश में पूर्व की सपा सरकार के दौरान राज्य में खनन घोटाला हुआ था और हाईकोर्ट के आदेश के बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गयी थी। पहले इस विभाग के मंत्री अखिलेश यादव थे। लेकिन बाद में इस विभाग को गायत्री प्रजापति को दे दिया गया था। हालांकि जांच के दायरे में अखिलेश भी हैं।

क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान हुए खनन घोटाले में पूर्व आईएएस अफसर चंद्रकला से भी पूछताछ की जानी है। कुछ महीने पहले सीबीआई और ईडी ने चंद्रकला को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। लेकिन वह नहीं पहुंची थी। वहीं गायत्री के मंत्री रहते हुए राज्य में खनन के पट्टे वितरित किए गए। जबकि इस हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी।

सीबीआई टीम ने आज अमेठी स्थित प्रजापति के घर पर छापेमारी की। गायत्री अभी जेल में हैं और उन पर एक महिला के बलात्कार का आरोप है। गायत्री को मुलायम सिंह का भी करीबी माना जाता है और मुलायम सिंह की सिफारिश पर ही उन्हें खनन जैसा अहम विभाग दिया गया था। फिलहाल सीबीआई की टीम गायत्री प्रजापति के परिवार वालों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। 

फिलहाल रेप के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि मौरंग का पट्टा दिलाने के नाम पर सपा सरकार के दौरान मंत्री गायत्री व उसके साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं उस महिला की नाबालिक बेटी से गायत्री और उनके करीबियों ने बलात्कार किया था।