नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 13 बच्चों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन सभी बच्चों को 500 में से 499 अंक मिले हैं।  500 में से 498 अंक लाकर 24 बच्चे दूसरे नंबर पर रहे हैं। 

दसवीं में कुल 91.1% बच्चे पास हुए हैं। 99.85% रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम  सभी दस जोन में शीर्ष पर है। चेन्नई ने 99% रिजल्ट के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। अजमेर 95.89% रिजल्ट के साथ सभी जोन में तीसरे स्थान पर है। चौथे नंबर पर पंचकुला (93.72%) है। इसके बाद प्रयागराज जोन को रिजल्ट 92.55% रहा है। भुवनेश्वर का परिणाम 92.32%, पटना 91.86%, देहरादून 89.04%, दिल्ली 80.97% और गुवाहाटी का रिजल्ट 74.49% रहा। खास बात यह है कि सभी जोन में नौंवे नंबर पर रहे देहरादून रीजन के सात बच्चों ने टॉपर्स में जगह बनाई है। 

संयुक्त टॉपर्स में देहरादून रीजन के सिद्धांत पैंगेरिया, दिव्यांस वाधवा, वत्सल वार्ष्णेय, ईश मदन, अपूर्वा जैन,अंकुर मिश्रा और शिवानी लठ,  प्रयागराज रीजन के योगेश गुप्ता,  मान्या (पंचकुला), आर्यन झा, तारू जैन (अजमेर), भावना शिवदास (त्रिवेंद्रम) और पंचकुला रीजन की दिव्यजोत कौर शामिल हैं।

Image

यह भी पढ़ें - सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित, 91.1% पास, 13 संयुक्त टॉपर

शैक्षणिक संस्थाओं का प्रदर्शन

ओवरऑल रिजल्ट में सबसे आगे केंद्रीय विद्यालय रहा है। केवी के 99.47%  बच्चे पास हुए हैं। इसके बाद दूसरा स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय का है। उसका ओवरऑल रिजल्ट 98.57% रहा है। इंडीपेंडेट 94.15%, सीटीएसए 91.84%, सरकार सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 76.95% और सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 71.91% रहा है। 

यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट -

http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th19.htm