नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इसमें सबसे ज्यादा मामले तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। जिन्होंने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इसके बाद ये लोग देश के कोने कोने में पहुंचे और जहां कोरोना वायरस को प्रसारित किया। अभी तक देश के 17 राज्यों में जमात के 1,023 लोग संक्रमित पाए गए हैं और लगातार इनकी संख्या बढ़  रही है।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कुल कोरोनोवायरस के लगभग 30 प्रतिशत मामले एक  "एक विशेष" वर्ग के स्थान से हैं।  जिसके कारण कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी तक ट्रेंड सामने आ रहे हैं उसमें कोरोना के मामले उस रफ्तार से नहीं बढ़ रहे हैं। जबकि देश में बढ़ रहे मामले तब्लीगी जमात के कारण बढ़ रहे हैं। जिसका आयोजन पिछले महीने दिल्ली के पश्चिमी निज़ामुद्दीन क्षेत्र में हुआ था। अभी  तक देश के 17 राज्यों में तब्लीगी जमात के 1,023 मामले आए हैं।

मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कोविद -19 के मामलों को दोगुना करने की दर अन्य देशों की तुलना में बहुत कम है। अभी तक देशभर में 68 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है जबकि 183 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। तब्लीगी जमात के कारण ही तमिलनाडू में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है वहीं देश के सभी राज्यों में जो आंकड़ा बढ़ा है वह इन्ही लोगों के कारण बढ़ रहा है।  उधर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तब्लीगी जमात के लोगों पर सख्ती की है जिसके कारण अब इनके तेवर बदलने लगे हैं। राज्य सरकार ने साफ किया है जो भी कानून को हाथ में लेगा और मेडिकल स्टॉफ से बदसलूकी करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।