नई दिल्ली। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एक बार फिर सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। केन्द्र सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 की सातवीं सीरीज को जारी करने वाली है और ये स्कीम 12 से शुरू होगी और 16 अक्टूबर तक चलेगी। हालांकि ये सोना निवेशकों को फिजिकल रूप में सोना नहीं मिलता। लेकिन निवेशक इस स्कीम में जमकर निवेश कर रहे हैं। क्योंकिं इससे कई तरह के फायदे हैं। सॉवरेन गोल्ड फिजिकल गोल्ड की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। फिलहाल सरकार ने बाजार की तुलना में सोना का मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम की दर से तय किया है।

फिलहाल बाजार में सोना 50 हजार प्रति ग्राम से ज्यादा है और सरकार ने स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। ये मूल्य पिछले सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में 999 शुद्धता वाले सोने के औसत बंद भाव के आधार पर 5,051 रुपये प्रति ग्राम है। सोने में निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से प्रति दस ग्राम 50 रुपये की छूट भी दी जाएगी। इसके साथ ही स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,001 रुपये प्रति ग्राम होगी। वहीं सरकार ने सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना की आठवीं कड़ी नौ नवंबर से 13 नवंबर तक शुरू करने का फैसला किया है।

केन्द्र सरकार तरफ से आरबीआई सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड जारी करता है और इसके तहत कोई भी निवेशक एक ग्राम से चार किलोग्राम तक खरीद सकता है। इसके लिए निवेशक का पैन होना जरूरी है इसे कामर्शियल बैंक, डाकघर, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या सीधे एजेंटों के जरिए खरीदा जा सकता है। इसकी खास बात ये है कि इलेक्ट्रॉनिक रूप में होने के कारण इसकी शुद्धता पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता। वहीं इस बांड के जरिए लोन भी लिया जा सकता है और पांच साल के बाद कभी भी इसको भुना सकते हैं।