नई दिल्‍ली: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी को कड़ा जवाब दिया है। उन्‍होंने अभिनेत्री शबाना आजमी को 'टुकड़े टुकड़े गैंग'  का नया नेता बता दिया है। गिरिराज सिंह का आरोप है कि शबाना आजमी ने सरकार की आलोचना कर देश के हितों को प्रभावित किया है।

गिरिराज सिंह ने शबाना का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह ये कहते हुए दिख रही हैं कि  'अगर हम सरकार की आलोचना करते हैं तो हमें राष्‍ट्रविरोधी करार दे दिया जाता है'। इसका जवाब देते हुए गिरिराज ने हिंदी में ट्वीट किया कि 'शबाना आजमी टुकड़े-टुकड़े गैंग और अवार्ड वापसी गैंग की नई नेता है।'

उधर शबाना ने गिरिराज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई सरकार की आलोचना अकेले बीजेपी तक सीमित नहीं थी और उन्‍होंने 1989 में जब कांग्रेस सत्ता में थी तब सफदर हाशमी की हत्‍या को लेकर उन्‍होंने कांग्रेस की भी आलोचना की थी। 

दरअसल  शबाना आजमी ने शनिवाद को इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा था, ''माहौल कुछ इस तरह का बनाया जा रहा है कि सरकार की बुराई करने वाले लोगों को तत्काल ‘राष्ट्रविरोधी' कह दिया जाता है।'

शबाना आजमी के इसी बयान का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने उन्हें टुकड़े टुकड़े गैंग का नया नेता करार दिया।