बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बासागुड़ा के चीपुरभट्टी इलाके में बुधवार सुबह CRPF जवानों  एवं कोबरा की संयुक्त टीम और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर हो गए। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उसके बाद सीआरपीएफ ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल व आस-पास से टीम ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। नक्सलियों के शव को पुलिस को सौंप दिया गया है। 

मारे गए नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल
बीजापुर जनपद के चिपुरभट्टी-पुसबाका के समीप बासागुड़ा थानांतर्गत वन क्षेत्र में 27 मार्च की सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में CRPF और कोबरा की संयुक्त टीम ने एक नक्सली डिप्टी कमांडर समेत 6 नक्सलियों को मार गिराया। घटना स्थल से नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 2 महिला नक्सली भी हैं।

होली के दिन नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों को कुल्हाड़ी से काट डाला था
बासागुड़ा पुसबाका मार्ग पर 25 मार्च को नक्सलियों ने 3 ग्रामीणों की कुल्हाड़ी से काट डाला था। उस घटन से मिले इनपुट के आधार पर  डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया। इसी सर्च आपरेशन के दौरान ही 27 मार्च को सुबह सेना के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के चिपुरभट्टी से लगे तालपेरु नदी के किनारे नक्सलियों की प्लाटून नम्बर 10 के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड़ में1 नक्सली डिप्टी कमांडर सहित 6 नक्सलियों की मौत हो गई।

सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस फोर्स 
एसपी सीआरपीएफ  जितेंद्र कुमार यादव और कोबरा के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों में एक प्लाटून नम्बर 10 का डिप्टी कमांडर नागेश और उसकी पत्नी सोनी शामिल हैं। मौके से दो पिस्टल, दो भरमार बंदूक बरामद हुई हैं। बाकी नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है। कई अन्य के घायल होने की भी सूचना है। 

ये भी पढ़ें.....
Delhi News: रेस्टोरेंट मालिक को मारी गईं 7 गोलियां...फेस कर रहा था मर्डर चार्ज, CCTV में कैद हुआ राज