नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी.चिदंबरम को नया दोस्त मिल गया है। असल में कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया है। लेकिन इससे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। अभी तक वह राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे। फिलहाल चिदंबरम की उनके मुलाकात होगी या नहीं। इसका पता बाद में चलेगा। अगर उन्हें तिहाड़ भेजा जाएगा तो उन्हें भी चिदंबरम के आसपास रखा जा सकता है। क्योंकि डीके शिवकुमार भी आर्थिक अपराधी की श्रेणी में रखे गए हैं।

कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार को आज दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। कुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार किया गया था क्योंकि कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें ईडी के सामने तलब होने को कहा था। इसके बाद ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था और तुगलक रोड थाने में उन्हें रखा गया था। उसके बाद उन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया था।

 आज तिहाड़ जेल भेजने से पहले कोर्ट ने आदेश दिया है कि जेल भेजने से पहले उनका मेडिकल चेकअप किया जाए। कोर्ट ने कहा कि अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत हो तो उन्हें भर्ती किया जा सकता है नहीं तो उन्हें जेल भेज दिया जाए। अगर अस्पताल उन्हें छुट्टी देता है तो उन्हें तिहाड़ जेल लाया जा सकता है। गौरतलब है कि डीके शिवकुमार के साथ ही उनकी बेटी से भी ईडी ने पूछताछ की है। 

उधर आज कोर्ट में डीके शिवकुमार का बचाव करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि शिवकुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए उन्हें जमानत दी जाए। फिलहाल चिदंबरम को जमानत याचिका पर अब 23 सिंतबर को सुनवाई होगी। चिदंबरम को पिछले दिनों जेल भेजा गया था और उन्होंने कल अपना जन्मदिन जेल में ही मनाया था।