दिल्ली में स्कूलों की मनमानी अकसर सामने आई है। स्कूल फीस समय पर जमा नहीं करने पर छात्रों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। एसा ही एक मामला दिल्ली में स्थित राबिया गर्ल्स स्कूल का सामने आया है। इस स्कूल नें मासूम बच्चियों को 4 से 5 घंटे तक बेसमेंट में बंद रखा। बच्चियों को बंद करने का कारण स्कूल की फीस समय पर जमा नहीं करवाना बताया जा रहा हैं।

बच्चों के साथ हो रहे इस अत्याचार का तब पता चला जब बच्चों के परिजन छुट्टी के समय उनको लेने पहुंचे। जब उनको अपने बच्चे नहीं दिखे तो वह स्कूल के अंदर खोजनें चले गये। स्कूल के अंदर जाते ही परिजनों को पता चला कि उनके बच्चों को कई घंटो से स्कूल के बेसमेंट में बंद कर रखा गया हैं। यह सुनते ही सभी माता-पिता गुस्से से आग बबूले हो गये और हाथों हाथ पुलिस में स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

आपको बता दें कि स्कूल के बेसमेंट में यह अत्याचार केवल 4-5 बच्चों पर नहीं बल्की 59 छात्राओं के साथ किया गया है। इतना ही नहीं बल्की इन 4-5 घंटो में इन नन्हे बच्चों को भूखा-प्यासा तक रखा गया।

 

हो चुका है स्कूल के खिलाफ मुकदमा शुरू

पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ मासूमों को बंदी बनाने और जेजे एक्ट की धारा 75 के तहत मुकदमा शुरू कर दिया हैं। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक बल्लीमारान स्थित गली कासिम जान में राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल है। यह स्कूल करीब 35 साल पुराना है और स्कूल में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं।