UPSC Mains Exam Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Mains Exam Result 2023) के नतीजे जारी कर दिए हैं। UPSC मेंस एग्जाम में 14,000 से ज्यादा एस्पिरेंट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में शामिल स्टूडेंट UPSC की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट जान सकते हैं। 

इंटरव्यू में शामिल होने से पहले भरना होगा फॉर्म डीएएफ-2

जिन एस्पिरेंट्स ने यूपीएससी मेंस एग्जाम क्लियर कर लिया है। उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने से पहले एक फॉर्म (डीएएफ-2) फील करना होगा। यूपीएससी एग्जाम में शामिल स्टूडेंट अपना रिजल्ट जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपना रिजल्ट डाउनलोड और चेक कर सकते हैं।

कैसे रिजल्ट चेक करें?

रिजल्ट चेक करने के लिए पहले आप यूपीएससी की आफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिखेगा। उसे क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा, जो पीडीएफ के रूप में होगा। उसी पीडीएफ में आप अपना रोल नम्बर देख सकते हैं और पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जो भविष्य के संदर्भों के लिए काम आ सकता है।

15 से 24 सितम्बर तक हुई थी परीक्षा

आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा मेंस एग्जाम सितम्बर महीने में दो सत्रों में आयोजित हुई थी। 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर को हुई परीक्षा के लिए 15 हजार अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में करीबन 13 लाख एस्पिरेंट्स शामिल हुए थे। हालांकि ऐसे 28 अभ्यर्थियों के नतीजे रोके गए हैं, जिनसे जुड़े मामले कोर्ट में पेंडिंग हैं। 

ये भी पढें-UP News: थाने आई महिला के सिर में लगी गोली, दारोगा की पिस्टल से चली-देखें वीडियो...