जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस और बीजेपी अपने-अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के लिए लगातार बैठकें कर रही हैं। स्थानीय नेता अपना टिकट पक्का करने के लिए सजातीय आकाओं के चक्कर काट रहे हैं, अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए सभी पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी बीच राजस्थान में कॉमेडियन पंकज शर्मा की दावेदारी सबको चौंका रही है। उन्होंने किसी आम सीट से नहीं बल्कि राजस्थान की जोधपुर जिले की सरदारपुरा सीट से चुनाव लड़ने की इच्‍छा जताई  है। पिछले चुनाव में इसी सीट से सीएम अशोक गहलोत जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे।

पंकज शर्मा ने क्या कहा?

चुनाव लड़ने को लेकर पंकज कहते हैं कि मैं मूल रूप से जोधपुर का निवासी हूं। मेरे वीडियो ज्यादातर यही शूट होते हैं और उनकी भाषा भी यही की होती है। लोग मेरे शो को इंज्वाय भी करते हैं। उन्हें मेरा शो देखकर हंसी आती है। पर अब मैं उनके चेहरों पर यही मुस्कान सेवा करके लाना चाहता हूॅं। 

सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स

आपको यह भी बता दें कि पिछले कई महीनों से कॉमेडियन पंकज शर्मा राजस्थान में एक्टिव हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार बैठके करके लोगों को अपने पक्ष में लामबंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। हर महीने लाखों रुपये कमाते भी हैं।

शहर में जगह-जगह लगवाएं बैनर और होर्डिंग

आपको बता दें कि पंकज शर्मा जोधपुर के मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। सरदापुरा सीट से सीएम गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चर्चा मे हैं। उन्होंने भाजपा से टिकट की दावेदारी पेश की है और शहर में जगह-जगह बैनर और होर्डिंग भी लगवाया है। इस वजह से चर्चा बटोर रहे हैं।

ये भी पढें-मजाक उड़ाने के डर से छिपाकर रखते थे आर्ट वर्क, सामने आया तो दुनिया में बजा डंका-बने वर्ल्‍ड रिकाॅर्ड...