राफेल डील पर भाजपा को सुप्रीम कोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद भी कांग्रेस इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला है और इसकी जांच जेपीसी से कराई जानी चाहिए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह सीएजी और एजी को इसके लिए तलब करेंगे।

खड़गे ने कहा कि वह इस मामले को पीएएसी के दूसरे सदस्यों के सामने उठाएंगे और एजी और सीएजी को तलब करेंगे। ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके। सूत्रों का कहना है कि सीएजी की रिपोर्ट राफेल पर अगले महीने तक आ जाएगी। खड़गे ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने धोखे से काम किया है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। लेकिन इस सच्चाई को भी नकारा नहीं जा सकता है कि वह जांच एजेंसी नहीं है। इसलिए हम लोग जेपीसी की मांग कर रहे है। एक दिन पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा कि लोक लेखा समिति के सभी सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि अटर्नी जनरल और सीएजी को यह बात पूछने के लिए तलब करें कि राफेल सौदे पर सीएजी की रिपोर्ट कब संसद में पेश की गई। सीएजी  अपनी रिपोर्ट को पहले ही अंतिम रूप दे चुके हैं और उसे संसद की लोक लेखा समिति से साझा किया जा चुका है। गौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील में केन्द्र सरकार को पूरी तरह से क्लीन चिट दी थी। उसके बाद भाजपा कांग्रेस पर पूरी तरह से आक्रामक हो गयी थी। भाजपा सदस्यों ने राहुल गांधी माफी मांगों के नारों के साथ सदन में अपना विरोध जताया। इसके बाद शाम को राहुल गांधी ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए पत्रकार वार्ता की और फिर से जेपीसी की मांग दोहराई।