हरियाणा विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। यहां सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला व कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने एक-दूसरे को मारने के लिए जूते निकाल लिए। मौके पर बीच-बचाव करने के लिए मार्शल को आना पड़ा।
हरियाणा विधानसभा के तीसरे और आखिरी दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ। यहां सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला व कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल ने एक-दूसरे को मारने के लिए जूते निकाल लिए। मौके पर बीच-बचाव करने के लिए मार्शल को आना पड़ा। इसके बाद सदन ने करण दलाल को सदन की कार्यवाही से 1 साल के लिए निलंबित कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने इस निलंबन का विरोध किया और कोर्ट तक जाने की बात कही।
मामला तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता और पलवल के विधायक करण सिंह दलाल आधार की वजह से राशन न मिलने के मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाने की मांग करने लगे। उन्होंने कहा कि आधार की वजह से लगभग 25 लाख लोग राशन पाने से वंचित रह जाते हैं। इस वजह से पूरा प्रदेश कलंकित हुआ है।
करण सिंह दलाल द्वारा प्रदेश को कलंकित कर देने की बात कहने पर सदन में बीजेपी के नेताओं ने हंगामा कर दिया। उन्होंने एतराज जताया कि प्रदेश को कलंकित कहना कतई गलत है। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो विधानसभा स्पीकर कंवर पाल गुज्जर ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रदेश को कलंकित करने वाली बात कहना कतई गलत है। इस पर नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला अपनी बात रखें। अभय चौटाला ने इस पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रस्ताव लेकर आओ और करण सिंह दलाल को सदन से बाहर करो।
"
इस बात पर करण सिंह दलाल और अभय चौटाला के बीच बहस हो गई। बहस यहां तक पहुंच गई कि अभय चौटाला ने अपना जूता निकाल लिया, इसके बाद करण सिंह दलाल ने भी जूता निकाल लिया। दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे। बीच बचाव करने के लिए मार्शल को आना पड़ा। इसके बाद 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
Last Updated Sep 19, 2018, 9:23 AM IST