आज सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक पार्टी के मुख्य कार्यालय में होगी। जहां नए अध्यक्ष पर पार्टी मोहर लगाएगी। पार्टी के ज्यादातर ने इसके पक्ष में की जल्द से जल्द नए अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाए। ताकि दोराहे पर खड़ी पार्टी को बाहर निकाल कर चुनावों की तैयारियां की जाए। आज की बैठक में इस्तीफे की जिद पर अड़े राहुल गांधी के स्थान पर नए अध्यक्ष के चुनाव का फैसला होगा।
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज अहम बैठक होने जा रही है। आज की इस बैठक में पार्टी के नए गैर गांधी नाम पर अध्यक्ष के तौर पर मोहर लग सकती है। अगर ऐसा होता है तो पिछले दो दशक में ऐसा पहली बार होगा जब कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार का होगा।
आज सीडब्ल्यूसी की अहम बैठक पार्टी के मुख्य कार्यालय में होगी। जहां नए अध्यक्ष पर पार्टी मोहर लगाएगी। पार्टी के ज्यादातर ने इसके पक्ष में की जल्द से जल्द नए अध्यक्ष का नाम घोषित किया जाए। ताकि दोराहे पर खड़ी पार्टी को बाहर निकाल कर चुनावों की तैयारियां की जाए।
आज की बैठक में इस्तीफे की जिद पर अड़े राहुल गांधी के स्थान पर नए अध्यक्ष के चुनाव का फैसला होगा। आज की बैठक पर नजर इसलिए भी लगी हुई है क्योंकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस बैठक में हिस्सा लेते या नहीं।
असल में राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा, क्योंकि राहुल साफ कर चुके हैं कि उनके परिवार से इस पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है। यही नहीं उन्होंने कहा कि वह सीडब्लूसी की बैठक से दूरी बनाकर रखेंगे।
दो दशक से गांधी परिवार का अध्यक्ष
कांग्रेस की कमान सोनिया गांधी के हाथ में 1998 को आई थी और वह दिसंबर 2017 तक अध्यक्ष के पद पर रहीं। इसके बाद राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि इसे मंजूर नहीं किया गया था।
अनुभवी बनाम युवा की लड़ाई
असल में अध्यक्ष को लेकर भी पार्टी में दो गुट हो गए हैं। राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद जैसे युवा नेताओं ने नए अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी की पसंद का समर्थन कर रहे हैं। क्योंकि राहुल गांधी चाहते हैं कि युवा नेतृत्व में पार्टी की कमान हो।
जबकि सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले नेता अनुवभी नेता को पार्टी की कमान सौंपना चाहते हैं। सोनिया के करीबी माने जाने वाले गुलाम नबी आजाद, पी. चिदंबरम, अहमद पटेल अनुभवी चेहरे पर दांव लगाने के पक्ष में हैं।
कौन हैं दौड़ में
फिलहाल संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इस दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं। वह राहुल गांधी के विश्वासपात्र हैं और लोकसभा चुनाव में उनके तहत आने वाले राज्यों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें केरल और तमिलनाडु में ही जीती हैं और वेणुगोपाल इन दोनों राज्यों के प्रभारी हैं।
वहीं वरिष्ठ नेताओं की पसंद मुकुल वासनिक या मल्लिकार्जुन खरगे भी हैं। वहीं पार्टी के ज्यादातर नेता प्रियंका गांधी को नया अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी ने साफ कहा कि पार्टी का नया अध्यक्ष गैर गांधी परिवार का होना चाहिए। ऐसे में प्रियंका की दावेदारी खत्म हो जाती है।
Last Updated Aug 10, 2019, 6:49 AM IST