भोपाल। मध्य प्रदेश में एक हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इसमें कांग्रेस के आईटी सेल का नेता और उसकी पत्नी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग नेताओं और अफसरों को फंसा कर उनके वीडियो बनाते थे और फिर बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे। इसे भोपाल पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल कांग्रेस के नेता का नाम आने पर पुलिस भी बच कर कार्यवाही कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने कई लोगों को अपना निशाना बनाया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास कई तरह की शिकायतें आ रही थी। लेकिन इस मामले में किसी ने लिखित तौर पर शिकायत नहीं की थी। इसके बाद एक जगह पर दबिश देकर इस मामले का खुलासा हुआ और इसमें तीन महिलाओं समेत एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में कांग्रेस के आईटी सेल का पदाधिकारी शामिल है और इसमें उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। ये सभी लोग हनी ट्रैप कर अधिकारी और मंत्रियों को ब्लैकमेल करते थे।

इंदौर पुलिस की चार सदस्यीय टीम भोपाल के गोविंदपुरा थाना से तीनों महिलाओं को लेकर रवाना हो गई है। हालाकि इस मामले में कांग्रेस के नेता का नाम आने के बाद पुलिस ज्यादा कुछ खुलासा नहीं कर रही है। कांग्रेस के नेता का नाम अमित सोनी है  और जो आईटी सेल का पदाधिकारी है और इस मामले में उसकी पत्नी बरखा को भी गिरफ्तार किया गया है। भोपाल एटीएस को युवतियों के मोबाइल से कई वीडियो मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।