नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में मंगलवार को आयोजित होने वाले डिनर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल नहीं होंगे। इससे पहले कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में नेता आनंद शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह इस डिनर का बहिष्कार करेंगे। वहीं कांग्रेस का कोई भी नेता इसमें शिरकत नहीं करेगा।

राष्ट्रपति कोविंद के डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में डिनर समारोह का आयोजन किया है। इसके लिए नियमों के मुताबिक सभी देश के कई नेताओं को आमंत्रित किया है। इसके लिए कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में नेता आनंद शर्मा के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया है। लेकिन दोनों सदनों के नेताओं ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह इसमें शामिल नहीं होंगे।

वहीं अब मीडिया में खबरें आ रही हैं कि पू्र्व पीएम मनमोहन सिंह भी इसमें शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस के नेता इस डिनर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नहीं बुलाये जाने के विरोध में इस डिनर से दूरी बनाकर रख रहे हैं। कांग्रेस संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को निमंत्रण नहीं दिए जाने से नाखुश हैं। असल में यूपीए सरकारों के दौरान सभी सरकारी कार्यक्रमों में सोनिया गांधी को आमंत्रित किया जाता था और यही नहीं सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सोनिया गांधी से मुलाकात करते थे। लेकिन केन्द्र में भाजपा सरकार बनने के बाद ये चलन बन हो गया है।

जिसको लेकर कांग्रेस पहले ही नाराजगी जता चुकी है। हालांकि राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले सम्मान समारोह में विपक्ष के नेता और विभिन्न दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया जाता है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि सोनिया गांधी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की नेता भी हैं। लेकिन उसके बावजूद केन्द्र सरकार ने उन्हें डिनर के लिए आमंत्रित नहीं किया।