कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी टिप्पणियां करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा कड़ी में कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरुपम ने बुधवार को एक विवादित बयान दिया। महाराष्ट्र के स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी लघु फिल्म दिखाने के राज्य सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए उन्होंने पीएम को ‘अनपढ़ और गंवार’ तक कह दिया। 

कांग्रेस नेता निरुपम ने कहा, ‘जबरन फिल्म दिखाने का फैसला गलत है। बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मोदी जैसे अनपढ़ एवं गंवार व्यक्ति पर बनी फिल्म देखकर बच्चे क्या सीखेंगे?’ 

निरुपम ने कहा, ‘यह बहुत ही शर्मनाक बात है कि आज तक हमारे देश के लोगों और बच्चों को यह भी नहीं पता कि प्रधानमंत्री के पास कितनी डिग्रियां हैं।’ बाद में अपने बयान के बारे में पूछे जाने पर निरुपम ने पत्रकारों से कहा कि सत्ताधारी पार्टी को हर शब्द पर आपत्ति करने की कोई जरूरत नहीं है और ‘लोकतंत्र में प्रधानमंत्री भगवान नहीं होता।’ 

भाजपा नेताओं ने निरुपम के बयान पर कड़ा विरोध जताया है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की प्रवक्ता शाइना एनसी ने निरुपम को ‘मानसिक तौर पर विक्षिप्त’करार दिया। 

अभी कुछ दिन पहले उन्होंने पीएम मोदी की फर्जी तस्वीर ट्वीट की थी। खाना खाते हुए प्रधानमंत्री की इस तस्वीर में उनके सामने कई व्यंजन परोसे नजर आ रहे थे। निरुपम ने इस फोटो को 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर किया। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने पीएम की फोटो पर सफाई दी। उन्होंने लिखा, 'मित्रों, मुझे पता है कि यह तस्वीर फोटोशॉप से बनी है। मुझे पता है मोदीजी इतना नहीं खाते। इसे एक मजाक की तरह लें। हर समय इतना गंभीर नहीं रहना चाहिए।' (इनपुट भाषा से)