एनडीएमसी ने आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा की शिकायत पर कर दी थी अनुमति रद्द। कपिल ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आयोजकों के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई है। 

धर्म परिवर्तन को अपना मुख्य एजेंडा बताने वाले ईसाई संगठन फैमिली ऑफ लॉर्ड जीसस चर्च (एफओएलजे) के नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति रद्द करने के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। एनडीएमसी ने आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा की शिकायत पर तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति रद्द कर दी थी। कपिल ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आयोजकों के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के बाद कपिल ने आयोजन स्थल पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। 

इससे पहले, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया एक मुश्किल में फंस गए थे। एक विवादित ईसाई संगठन द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की रजामंदी देने के बाद 'आप' के बागी नेता कपिल मिश्रा ने उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं एनडीएमसी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन की मंजूरी को रद्द कर दिया था।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

फैमिली ऑफ लॉर्ड जीसस चर्च दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 25-26 को एक कार्यक्रम करने जा रहा था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया इसके मुख्य अतिथि थे। 

बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम के बारे में शिकायत दिए जाने के बाद एनडीएमसी ने आयोजन की अनुमति रद्द कर दी। वहीं मिश्रा ने शुक्रवार को नई दिल्ली के डीसीपी के समक्ष इस मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। 

मिश्रा ने कई ट्वीट करते हुए कहा था, 'फर्जी कार्यक्रम' के आयोजन के दी गई इजाजत रद्द कर दी गई है। उन्होंने इसके लिए 'माय नेशन' को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'माय नेशन को धन्यवाद। आपके बिना यह संभव नहीं हो पाता।'

Scroll to load tweet…

इस बीच, पुलिस में दर्ज कराई गई आपराधिक शिकायत में मिश्रा ने इस कार्यक्रम के आयोजकों पर आरोप लगाया कि ये लोग लाइलाज बीमारियों के ठीक होने के चमत्कार के झूठे दावे कर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। ये लोग धर्म परिवर्तन को बढ़ावा दे रहे हैं। अपनी शिकायत में मिश्रा ने सिसोदिया का नाम दिया है। इसमें कहा गया है कि सिसोदिया की आयोजकों के साथ 'मिलीभगत' है। उन्होंने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने का निमंत्रण स्वीकार कर फर्जीवाड़े का समर्थन किया है। मिश्रा ने सिसोदियो के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की है।