नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र सरकार की बुलाई गई कैबिनेट बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिग की सख्ती  दिखी। पीएम के साथ बैठक में मंत्री दूर दूर बैठे ताकि इस बीमारी के प्रभाव से बचा जा सके और जनता  को एक संदेश जाए। मंगलवार को ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया था जो मंगलवार रात से लागू हो गया है। हालांकि इसी बीच कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों  की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। हालांकि खुशी बात ये है कि इस बीमारी से ठीक होने वाले वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और अब तक 40 मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस बीमार से मरने वालों का आंकड़ा 11 हो गया है। 

कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान पीएम मोदी ने किया है। बहरहाल कोरोना वायरस के संक्रमण में आने वालों की संख्या 562 हो गई है वहीं 512 लोगों का इलाज चल रहा है। आज ही बिहार में एक, मध्यप्रदेश में पांच, तेलंगाना में तीन, गुजरात में तीन और महाराष्ट्र में पांच नए मरीज पॉजिटिव पाए हैं। वहीं राजस्थान में भी चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसमें दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। वहीं राजस्थान में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

वहीं गुजराज में भी तीन नए मरीज सामने आए हैं।  जिसके बाद अब गुजरात में  मरीजों की संख्या 38 हो गई है। जबकि महाराष्ट्र में पांच नए मामले दर्ज किए हैं।  जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या 112 हो गई है। इसके साथ ही तेलंगाना में भी कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना पीडितों की संख्या 39 हो गई है।

मोदी कैबिनेट में दिखी सोशल डिस्टेंसिंग

प्रधानमंत्री की अगुवाई में आज हुई कैबिनेट की बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिग दिखी। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने बैठक बुलाई थी। जिसमें कैबिनेट के मंत्री दूर दूर बैठे और  बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा दिखा।