नई दिल्ली। देश में अब कोरोना मामलों में थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। लेकिन सभी को सजग रहने की जरूरत है। क्योंकि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही देश में कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है। वहीं राहत की बात ये है कि देश में लगातार पिछले 8 दिनों में मरने वालों का आंकड़ा 1000 से नीचे आ रहा है। वहीं कोरोना के मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है। फिलहाल देश में सक्रिय मामले  9 लाख से कम  हैं और कुल मामलों में से केवल 12.30 फीसदी मामले सक्रिय हैं।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना का कहर अब कम हो रहा है और देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। माना जा रहा है कि देश में कोरोना का पीक खत्म होने वाला है। लेकिन देश के कुछ राज्यों में स्थिति काफी खराब है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं मंत्रालय का कहना है कि देश में पिछले 8 दिनों से लगातार 1000 से कम ही मरीजों की मौत हो रही है और सक्रिय मामले 9 लाख के नीचे ही हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 918 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है और इसके बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,08,334 हो गई है

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या 60 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है और कोरोना मरीजों के अधिकतम संख्या में संक्रमण मुक्त होने के मामले में भारत दुनिया में अग्रणी बना हुआ है। वहीं मंत्रालय का कहना है कि देश में जिन शीर्ष पांच राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं वहां पर आधे से अधिक मरीज (54.3  फीसदी) स्वस्थ हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 60,77,976 हो गई। जो संक्रमण मुक्त होने की दर 86.17 फीसदी है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 74,383 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70,53,806 हो गई है।