नई दिल्ली।  देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4095 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले दो सप्ताह से राज्य में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है।  फिलहाल राज्य में पिछले 24 घंटे में 4444 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। जबकि राज्य में अभी तक कुल 5864 लोगों की मौत हुई है। वहीं राज्य में कोरोना के 50378 एक्टिव मरीज हैं। 

राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 4095 नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 403101 हो गई है। वहीं राज्य में 346859 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में कोरोना की रिकवरी दर में इजाफा हुआ है और ये 86.04 प्रतिशत है।  जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 5864 लोगों की मौत हो गई है।  जबकि इस समय राज्य में कोरोना के कुल 50378 सक्रिय मामले हैं। वहीं राज्य में पिछले दो सप्ताह में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

राज्य में कुछ समय पहले तक 68 हजार एक्टिव मामले थे और इसमें अब26 प्रतिशत की कमी हुई है। राज्य में इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी कम हो गई है। यहीं कारण है कि सक्रिय मामलों में कमी देखने को मिल रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 164787 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है और राज्य में अभी तक कुल 102 63 709 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सक्रिय मामलों में से 24135 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और अब तक राज्य में होम आइसोलेशन में रहे लोगों में से 192870 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।