नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार  कम हो रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं।  वहीं दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 5739 नए मामले सामने आए। वहीं फिलहाल देश में दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में कोरोना  के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं देश में कोरोना के मामले 80 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना के मामलों ने पिछले कई दिनों से 50 हजार के आंकड़े को पार नहीं किया है।

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 80.88 के पार हो गया है और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48648 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान देश में 563 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। वहीं अब तक देश में 1.21 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं अब तक 73.73 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल देश में में एक्टिव केस फिर से घटकर 6 लाख से कम हो गए हैं. अब देश में करीब 5.94 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 5902 लोग संक्रमित मिले और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 16.66 लाख हो गया है जबकि 1.27 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में अब तक 43 हजार 710 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन राहत खबरों के बीच दिल्ली में स्थिति भयवाह होती जा रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जबकि गुरुवार को राज्य में एक बार फिर रिकॉर्ड 5739 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़कर 375753 हो गया है। हालांकि इसमें से 3.38 लाख ठीक हो चुके हैं और 30 हजार 952 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।