केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तक 1583792 तक पहुंच गए हैं वहीं अभी तक कोरोना संक्रमण से 34,968 लोगों की मौत हुई है। वहीं अभी तक 1020582 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं जबकि 5.28 लाख मरीज अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और देश में कोरोना को दस्तक दिए 6 महीने पूरे हो गए हैं। वहीं छह महीने देश में कोरोना के मामले 16 लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 52 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं देश में अभी तक करीब 35 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तक 1583792 तक पहुंच गए हैं वहीं अभी तक कोरोना संक्रमण से 34,968 लोगों की मौत हुई है। वहीं अभी तक 1020582 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं जबकि 5.28 लाख मरीज अस्पतालों में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक वर्तमान में देश में 33.35 फीसदी मामले सक्रिय हैं जबकि 64.43 फीसदी मरीजों का इलाज हो चुका है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से 2.20 फीसदी संक्रमित जान गवां चुके हैं। वहीं भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है। अभी महज अमेरिका, ब्राजील ही भारत से आगे हैं। वहीं अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित की संख्या और मृत्युदर की बात करें भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में ज्यादा बेहतर है।
देश के पांच राज्यों का हाल
देश में कोरोना संक्रमण के मामले 16 लाख के करीब पहुंच गए हैं वहीं देश में करीब 5 लाख संक्रमित सक्रिय हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अभी भी अव्वल बना हुआ है। महाराष्ट्र में 1.50 लाख संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि संक्रमण के मामलों में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर वहीं दिल्ली तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले हैं।
Last Updated Jul 30, 2020, 12:08 PM IST