नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है और रोजाना देश में 10 हजार से अधिक मामले सामने आने हैं और अब ये रोजाना 15 हजार के करीब पहुंचने वाले हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब पहुंचने वाले है।  जबकि देश में एक जून से 20 जून के बाद अब तक कोरोना संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।


देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,516 नए मामले सामने आ चुके हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब पहुंचने वाले है और वहीं देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 375 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।  देश में पिछले नौ दिन से लगातार 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहा है और अब ये आंकड़ा 15 हजार के करीब पहुंचने वाला है। वहीं देश में एक जून से 20 जून के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।  देश में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात खराब हैं।

फिलहाल देश में कोरोना के नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,95,048 तक पहुंच गई है। जबकि 2,13,831 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं। जबकि देश में 1,68,269 सक्रिय मामले हैं। जबकि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,948 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 189869 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 1,24,331 तक पहुंच गए हैं जबकि राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5893 तक पहुंच गई है।