नई दिल्ली। देशभर में तब्लीगी जमात के लोगों के कारण कोरोना के आंकड़ों में जबरदस्त उछाया आया है। वह जमात के लोगों द्वारा एक जगह से दूसरे जगह जाने के कारण मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं देश के तीन राज्यों में कोरोना के मामले तब्लीगी जमात के इर्दगिर्द ही घूम रहे है। पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नये मामलों का स्रोत तब्लीगी जमात ही हैं।

पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तब्लीगी जमात के सदस्यों के इर्द-गिर्द घूम रही है। जो पिछले महीने दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इन राज्यों में कोरोना के मुख्य स्रोत के तौर तब्लीगी जमात उभरा है। हिमाचल प्रदेश में कुछ मामले सामने जो आए हैं उसमें से 21 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी के मुताबिक राज्य में कुल 21 सक्रिय मामले हैं और 97 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं हरियाणा में 155 मामले सामने आए हैं जबकि इसमें 100 मामले जमातियों के हैं। हरियाणा में सक्रिय मामलों में 10 विदेशी और 61 गैर-हरियाणा निवासी हैं। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पांच जिलों में जमातियों के खिलाफ पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं। वे पर्यटक वीजा पर आए थे और अन्य गतिविधियों में शामिल थे। इसी तरह पंजाब में 38 तब्लीगी जमात के सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

क्योंकि ये अभी लापता है। ये सभी लोग पिछले महीने दिल्ली में शामिल हुए थे। पंजाब में कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 117 हो गई है। पंजाब और हरियाणा सरकार तब्लीगी जमात के सदस्यों का पता लगा रही है। क्योंकि अभी तक कई जमात के लोग छिपे हुए हैं।