देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।आज कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1613 हो गई है वहीं अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। खुशखबरी इस बात की है कि देश में कोरोना पीड़ित लगातार ठीक हो रहे हैं। वहीं अब तक 148 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन सरकार के लिए दिक्कत की बात है ये ही कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 272 नए मामने आए हैं।
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले चौबीस घंटों में 272 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सोलह सौ के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक 35 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इसके साथ ही तबलीगी मकरज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों ने केन्द्र और राज्य सरकारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। क्योंकि कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों में कोरोना पॉजटिव पाया गया है और केन्द्र सरकार लगातार हिस्सा लेने वालों की जांच कर रही है।
देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।आज कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1613 हो गई है वहीं अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। खुशखबरी इस बात की है कि देश में कोरोना पीड़ित लगातार ठीक हो रहे हैं। वहीं अब तक 148 लोग ठीक हुए हैं। लेकिन सरकार के लिए दिक्कत की बात है ये ही कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 272 नए मामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि जनता सहयोग नहीं दे रही है। जिसके कारण कोरोना वायरस के माामलों में तेजी आ रही है।
दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बढ़े मामले
पिछले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। महाराष्ट्र में मंगलवार 72 नए मामले सामने आए हैं वहीं तमिलनाडु में 55 केस बढ़े हैं। महाराष्ट्र में मामलों की संख्या 302 तक पहुंच गई। वहीं केरल में संक्रमित लोगों की संख्या 241 हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 120 तक पहुंच गई है।
देश भर में बढ़ रहे हैं मामले
केन्द्र सरकार ने साफ कहा कि जनता लॉकडाउन के बीच सहयोग नहीं कर रही है। लोग घरों से निकल रहे हैं। जिसके कारण राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अभी तक कर्नाटक में 101, पश्चिम बंगाल में 27, बिहार में 21, चंडीगढ़ में 13, लद्दाख में 13, अंडमान-निकोबार में 10, छत्तीसगढ़ में 8, उत्तर प्रदेश में 101, राजस्थान में 93, तेलंगाना में 92, गुजरात में 74, मध्य प्रदेश में 66, जम्मू-कश्मीर में 55, हरियाणा में 43, पंजाब में 41, आंध्र प्रदेश में 40, उत्तराखंड में 7, गोवा में 5, हिमाचल प्रदेश में 3, ओडिशा में 3, असम, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम और पुडुचेरी में 1-1 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
मरकज ने बढ़ाई दिक्कत
पिछले चौबीस घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद राज्य और केन्द्र सरकार की दिक्कत बढ़ गई है और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। इसमें 24 वे मरीज हैं , जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था।
Last Updated Apr 1, 2020, 12:12 PM IST