नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए 1334 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 27 लोगों की मौत खतरनाक वायरस के कारण हुई है। नए मामलों के बाद बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15712 तक पहुंच गई है।

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। लगातार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1334 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 15712 तक पहुंच गई है। अभी तक देशमें 507 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। इसके साथ ही 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं अभी तक देश में 2232 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के 54 जिलों में पिछले 14 दिनों कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश अबतक 2231 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुई हैं। वहीं अभी तक कोरोना संक्रमण के बीच देश में 755 डेडिकेटेड अस्पताल और 1389 डेडिकेटेड हेल्थ केयर सेंटर्स स्थापित किए गए हैं।