नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। अब तक देशभर में मरीजों की संख्या 649 तक पहुंच गई। इन मरीजों को अस्पतालों में फर्जी किया गया है और जहां उनका इलाज चल रहा। इसके साथ ही इस बीमारी से 14 लोगों की मौत भी हो गई है। जबकि अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 44 तक पहुंच तक गई है। कोरोना के खौफ के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है। वहीं कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही केन्द्र सरकार रेलवे के कोचों को अस्पताल बनाने का ऐलान कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक कश्मीर, महाराष्ट्र और गुजरात में एक-एक शख्स की मौत होने की खबर है। कोरोना वायरस के अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।  महाराष्ट्र में अभी तक इसके 124 मामले आ चुके हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी चार नए मामले आए हैं।  इन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वहीं मुंबई और ठाणे में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। गुजरात में संक्रमित मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। वहीं तीन लोगों की मौत इस वायरस से हुई है।

पश्चिम बंगाल में एक की मौत

पश्चिम बंगाल में अभी तक तक एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरसस से हुई है वहीं एक अन्य बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दस हो गई है। जिस व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से हुई उनका विदेश यात्रा या राज्य से बाहर जाने का कोई इतिहास नहीं है।

रेलवे के खाली पड़े कोचों बनाए जा सकते हैं अस्पताल

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रेलवे के यार्ड में खड़े कोचों को अस्थाई अस्पताल बनाया जा सकता है। हालांकि इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर अस्पतालों की कमी हुई तो रेलवे के एसी फर्स्ट और एसी 2 कोचों को  अस्पताल बनाया जा सकता है।