नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर जारी है।  देश में संक्रमितों की संख्या 24,506 तक पहुंच गई है वहीं कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 775 तक पहुंच गई है। जबकि देश में अभी तक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में अभी तक 6,817 मामले किए हैं वहीं राज्य में कोरोना वायरस से 301 लोगों की मौत हुई हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में अभी तक 840 मरीज ठीक हुए हैं।

देश में शुक्रवार को 1429 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24,506 तक पहुंच गई है। जबकि देश में 5066 संक्रमित हो गए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,817 मामले अभी तक सामने आए हैं वहीं 301 मरीजों की मौत हुई है। जबकि गुजरात में अब तक 2,815 मामले दर्ज किए हैं और दिल्ली को पछाड़ कर गुजरात दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात में कोरोना वायरस से 127 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 2,514 है जबकि 857 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 53 मरीजों की मौत वायरस से हो गई है।

जबकि तमिलनाडु में संक्रमितों का आंकड़ा 1,755 तक पहुंच गया है जबकि 866 मरीज ठीक हो गए हैं वहीं राजस्थान में अब तक 2,034 मामले सामने आए हैं जिनमें 230 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 27 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक 1,852 मामले सामने आए हैं, जिनमें 210 मरीज ठीक हो चुके हैं और 92 की मौत हुई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,621 पहुंच गई है वहीं 247 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 25 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनोवायरस के मामलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हजार पार हो गई है। महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और तमिलनाडु ऐसे राज्य हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।