अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। संक्रमितों के मामलों में गुजरात ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है और देश में महाराष्ट्र के बाद अब सबसे ज्यादा मामले गुजरात में हैं। महज मंगलवार को राज्य में 94  नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बादद में मामलों की संख्या 2272 हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं देश के ज्यादातर बड़े राज्यों में कोरोना का कहर जारी है।  गुजरात में भी लगातार मामलों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को ही राज्य में  94 नए मामले दर्ज किए हैं और इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2272 पहुंच गई है। जबकि अभी तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 तक पहुंच गई है। राज्य की राजधानी अहमदाबाद ने 61 नए मामले दर्ज किए, जबकि सूरत में 17, वडोदरा में आठ, अरावली में पांच, बोटाड में दो और राजकोट एक मामला दर्ज किया है।

 जिसके बाद राज्य की स्थिति गंभीर बन गई है। हालांकि राज्य में पहले मामले सामने नहीं आ रहे थे ये मामले कुछ ही दिनों में आए हैं। जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कर रहे 144 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। जबकि 13 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 2,020 की हालत स्थिर है। राज्य सरकार ने अब तक 37,059 नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 2,516 शामिल हैं।

देश में बीस हजार पहुंचे संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोरोनावायरस के संक्रमित 20,000 के करीब हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 640 तक पहुंच गई है। बुधवार तक देश में कोरोनोवायरस के 1,300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं वहीं एक ही दिन में 50 मौतें कोरोना वायरस के कारण हुई है।