मुंबई। महाराष्ट्र के पनवेल के एक क्वारंटिन सेंटर में एक कोरोना संक्रमित द्वारा एक कोरोना संक्रमित महिला से बलात्कार करने का मामला सामने आ रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पनवेल के कोंन गांव स्थित कोविड क्वारनटीन सेंटर में गुरुवार की रात को आरोपित ने महिला के साथ बलात्कार किया। वहीं दोनों ही कोरोना मरीज हैं और सेंटर में अपना इलाज करा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने कोरोना संक्रमित होने के कारण आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। 

पुलिस की जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में ये तथ्य सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी दोनों एक दूसरे को नहीं जानते और रात में मौके का फायदा उठाकर आरोपित ने महिला के साथ बलात्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक. कोरोना संक्रमित होने के कारण दोनों को एक ही वार्ड में रखा था। पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र के पनवेल के कोंन गांव में इंडिया बुल्स की खाली इमारतों में नवी मुंबई महानगर पालिका ने कोविड क्वारनटीन सेंटर बनाए हुए हैं और यहां पर कोरोना संक्रमितों को रखा गया है। वहीं यहां एक ही वार्ड में कोरोना संक्रमित आरोपी और पीड़िता को कुछ दिनों पहले से रखा गया था।

पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे ने बताया कि महिला के आरोपों के बाद आरोपी पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। क्योंकि वह कोरोना संक्रमित है और अभी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी का कोरोना संक्रमण का इलाज होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वहां पर पुलिककर्मियों को तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस महिला का टेस्ट करा रही है और उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।