नई दिल्ली। जहां  जनता में कोरोना का खौफ देखा जा रहा है वहीं राजनैतिक दलों के नेता अपनी राजनीति के लिए इस खतरनाक बीमारी से जान पर खेल रहे हैं।  जबकि पीएम से लेकर डाक्टर इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए समाजिक दूरी की वकालत कर रहे हैं। लेकिन नेता है कि मान नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला तेलंगाना में आया,जहां राज्य के सीएम के. चंद्रेशखर राव की बेटी कविथा हैदराबाद में 500 कार्यकर्ताओं के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुई। जिसको लेकर पूरे राज्य में कविता की आलोचना हो रही है।

असल में पार्टी ने निजामाबाद के जिला परिषदों, मंडल परिषदों और नगर पालिकाओं के सभी प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें में राज्य के सीएम की बेटी कविथा भी शामिल हुई थी। वहीं पूरे में कोरोना का खतरा बना हुआ है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल नहीं रहे हैं। तेलंगाना में भी कोरोना का खतरा है और अभी तक एक मरीज की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। यही नहीं राज्य सरकार लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रही है।

जबकि राज्य के सीएम की बेटी कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं और कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक केसीआर की बेटी कलवकुंता कविथा ने हैदराबाद में एक रिसॉर्ट में 500 से अधिक लोगों के साथ एक डिनर पार्टी का आयोजन किया। जिसको लेकर वह राजनैतिक दलों के निशाने पर आ गई हैं। राज्य में विपक्षी दल उनकी आलोचना कर रहे  हैं। राजनैतिक दलों का कहना है कि एक तरफ जहां पूरे देश घरों में कैद होकर रहा है वहीं राज्य के सीएम की बेटी नियमों का पालन नहीं रही हैं और इस घातक बीमारी को फैला रही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है जबकि देश के कई राज्यों में लॉकडाउन हो चुका है। असल में कविथा निज़ामाबाद से विधान परिषद की उम्मीद है। निजामाबाद के भाजपा सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ट्विट किया है कि राज्य की सीएम की बेटी होने के बावजूद कविथा नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं।