नई दिल्ली। भारत में कोरोनोवायरस के कारण मृत्यु का आंकड़ा 114 तक पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 4,400 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 350 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश मामलों की संख्या बढ़कर 4,400 अंक तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में लगभग 4,000 सक्रिय मामले हैं जिनमें 325 व्यक्ति या तो ठीक हो गए हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि देश में 24 घंटे में पांच कोरोनोवायरस संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं। जिसमें तीन मौतें राजस्थान में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोनोवायरस से मौतें हुई हैं, यहां पर 45 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

इसके बाद गुजरात में 12, मध्य प्रदेश में नौ, तेलंगाना और दिल्ली में सात-सात, पंजाब में छह और तमिलनाडु में पांच मौतें हुई हैं। वहीं कर्नाटक में चार मौतें दर्ज की गईं, जबकि पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन मौतें दर्ज की गईं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और केरल से दो-दो मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बिहार, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने एक-एक मौत की सूचना दी है।

हालांकि अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां पर 748 दर्ज किए गए हैं जबकि तमिलनाडु में 621 और दिल्ली में 523 मामले हैं, केरल में 327, तेलंगाना में 321, उत्तर प्रदेश में 305 और राजस्थान में 288 , आंध्र प्रदेश में 226  मामले कोरोनावायरस के सामने आए। वहीं, मध्यप्रदेश में 165, कर्नाटक में 151 और गुजरात में 144, जम्मू और कश्मीर में 109 , पश्चिम बंगाल में 91, हरियाणा में 90 और पंजाब में संक्रमण के 76 मामले रिकार्ड किए गए हैं।

इसके अलावा बिहार में 32, उत्तराखंड में 31,असम में 26,ओडिशा में 21, चंडीगढ़ में 18, लद्दाख में 14 और हिमाचल प्रदेश में 13 मामले सामने आए। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ में दस-दस, गोवा में सात, पुडुचेरी में पांच, झारखंड में चार और मणिपुर में दो मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है।