जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में लगभग 30,000 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और इसके बाद देश में अब तक कुल 7.82 लाख मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है और अब ये 63.18 फीसदी पहुंच गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 45 हजार के करीब मामले सामने आए हैं और इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख पार चली गई है। जबकि देश में इस दौरान एक दिन में सर्वाधिक लगभग 30 हजार मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है और अब ये 63.18 फीसदी पहुंच घई है। वहीं देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,56,439 है।
जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में लगभग 30,000 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और इसके बाद देश में अब तक कुल 7.82 लाख मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट में इजाफा हुआ है और अब ये 63.18 फीसदी पहुंच गया है। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं देश में एक ही दिन में लगभग 30,000 मरीज ठीक हुए जो अब तक की सबसे बड़ी ठीक होने वालों की संख्या है। अब तक देश में 7.82 लाख मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं।
देश ही दिन में कोरोना से 1129 लोगों की मौत
देश में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आए हैं और इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार हो गई है। जबकि देश में इस दौरान 1,129 और लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसके बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जाकनारी के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं जबकि 4,26,167 मरीजों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
Last Updated Jul 23, 2020, 6:43 PM IST