देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति काफी खराबहै और राज्य में में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या 28 लाख के पार जा चुकी है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना का तांडव जारी है और देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 69,652 मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से करीब 54 हजार लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र की स्थिति काफी खराबहै और राज्य में में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं देश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या संख्या 28 लाख के पार जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और 69,652 कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज हुई है। इसके बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या 28 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पहली बार देश में 70 हजार के करीब संक्रमितों की संख्या सामने आई है। वहीं अब तक करीब 54 हजार लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और अब तक 21 लाख मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामला
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है और राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,165 नए मामले दर्ज हुए हैं और राज्य में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 पहुंच गई है। वहीं राज्य में अब तक 21,033 से लोगों की मौत हो गई है। जबकि राज्य में 4,46,881 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं कोरोना के 1,60,413 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा राज्य की राजधानी मुंबई में वायरस संक्रमण के 1,132 नए मामले सामने आए और 46 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
Last Updated Aug 20, 2020, 11:37 AM IST