देशभर में चल रहे लॉकडाउन में शराब न मिलने से कर्नाटक में दो व्यक्तियों ने आत्महत्या की है। जिसको लेकर इलाके में चर्चा है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन में आत्महत्या की है। वहीं देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हैं और ये 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं शराब न मिलने के कारण शराबी परेशान हैं और वह आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में किया गया लॉकडाउन अब शराबियों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। पिछले दिनों केरल में एक शराबी के आत्महत्या किए जाने के बाद अब कर्नाटक में दो शराबियों ने आत्महत्या कर ली है। इसकी जांच की जा रही है।
देशभर में चल रहे लॉकडाउन में शराब न मिलने से कर्नाटक में दो व्यक्तियों ने आत्महत्या की है। जिसको लेकर इलाके में चर्चा है। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में दो व्यक्तियों ने लॉकडाउन में आत्महत्या की है। वहीं देशभर में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हैं और ये 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। वहीं शराब न मिलने के कारण शराबी परेशान हैं और वह आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं। कर्नाटक पुलिस के मुताबिक राज्य के कड़बा तालुका कुटरुपादि गांव में टॉमी थॉमस ने आत्महत्या कर ली है।
टॉमी रबड़ निकालने का काम करता था। लेकिन पिछले कई दिनों से शराब न मिलने से परेशान था। थॉमस ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। केरल के कोट्टायम के निवासी थॉमस राज्य में आकर महीने पहले रबड़ निकालने का काम शुरू किया था। जानकारी के मुताबिक वह शराब के लिए इधर उधर भटक रहा था। वहीं दूसरी घटना कड़बा तालुका के कोडिम्बाला गांव में हुई। जहां 70 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति ने एक पेड़ से लटक आत्महत्या कर ली। इससे पहले केरल में एक व्यक्ति द्वारा शराब न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली।
गौरतलब है कि देशभर में लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद हैं। कुछ दिन पहले केरल में शराब पर प्रतिबंध लगाया था हालांकि पहले राज्य सरकार ने शराब को आवश्यक वस्तुओं की सूची में रखा था लेकिन बाद में आलोचना होने के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में वहां की सरकारों ने शराब पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Last Updated Mar 30, 2020, 11:44 AM IST