राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत हो गई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार पार कर गई। राज्य के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजय में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1685 नए मामले दर्ज किए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेस में कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना एक हजार से ज्यादा है आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंठे में कोरोना संक्रमण के 1685 नए मामले आए हैं और जब कि अब तक राज्य में 1000 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत हो गई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक हजार पार कर गई। राज्य के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राजय में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1685 नए मामले दर्ज किए हैं। वहीं राज्य में वर्तमान में 14,628 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 25,743 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्य किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 29 और लोगों की मौत हो गई और इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 1012 तक पहुंच गई है।
जबकि उन्होंने कहा कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर ज्यादा लक्षण नजर आ रहे हैं आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। जबकि जिन लोगों में कोरोना को लेकर संदेह है उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में उन लोगों को रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 45,302 नमूनों की जांच रोज की जा रही है और राज्य में अब तक 12,77,241 नमूनों की जांच हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट करने के मामले में उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर हैं।
राजधानी बनी कोरोना कैपिटल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अब कोरोना कैपिटल बन गई है। राजधानी में अकेले कोरोना संक्रमण के 1591 जबकि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 152 मामले सामने आए। राजधानी के हर इलाके में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।
Last Updated Jul 15, 2020, 10:01 PM IST