नेशनल डेस्क। नए साल के आगमन से पहले कोरोना संक्रमण पैर पसार रहा है। कोविड के नए सब वेरिएंट JN.1 (covid JN.1 variant) के देश में 21 मामले पाए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र,केरल और गोवा में कोविड के नये वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। टूरिस्ट प्लेस गोवा में 21 में से अकेले 19 केस मिल। जबकि महाराष्ट्र और केरल में 1-1 केस पाए गए। सर्दियों के साथ कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। 

केंद्र ने दिए सतर्क रहने के आदेश

 गौरतलब है,कोविड केसों में वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकारों ने राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए है। साथ ही राज्यों को इन्फ्लूएंजा और सांस की बीमारी के मामलों की निगरानी कर उनकी रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जनता से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है। 

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बैठक

कोविड के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोविड से बचने के लिए एतिहायत जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,देश में कुल 641 मामले दर्ज किए गए हैं जो 21 मई के बाद सबसे ज्यादा है। इस मौजूदा एक्टिव केस 2,311 हो गए हैं।  

WHO ने JN.1 को बताया 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट'

कोरोना के नए वेरिएंट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' करार दिाया है। हालांकि WHO का कहना है, इस वेरिएंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा रिचर्स करने के साथ सतर्क रहने की जरूरत है। इसके साथ ही हाल ही में कई देशों में JN.1 के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है और वैश्विक स्तर पर इसका प्रसार तेजी से हो रहा है। 

ये भी पढ़ें- गर्भ निरोधक गोलियां लेने से 16 वर्षीय लड़की की मौत, डॉक्टर भी हुए हैरान