वायरल डेस्क। यूनाइटेड किंगडम से हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है। जहां 16 वर्षीय लड़की की गर्भनिरोधक गोलियां खाने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लड़की के सिर में खून के थक्के जम गए थे,जिस कारण डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया। वहीं क्रिसमस से पहले बेटी के यूं चले जाने से परिवारवालों का बुरा हाल है। 

पीरियड्स के दर्द से बचने के लिए गर्भनिरोधक का सेवन

14 साल की लैला खान को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द हुआ। दोस्तों के सुझाव से उसने गर्भनिरोधक गोलियां लेनी शुरू कर दी। उसने 25 नवबंर से ऐसा करना शुरू किया था। 5 दिसंबर आते-आते उसकी हालत बिगड़ गई। उसे सिर में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर लैला के परिवारवाले उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्होंने पेट में कीड़ा होने की बात कही लेकिन सिर में खून के थक्के जमने की बात डॉक्टर को भी समझ नहीं आई। डॉक्टरों ने सामान्य उपचार के बाद लैला को घर भेज दिया लेकिन उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गई और बेहोश हो गई। घरवाले उसे बड़े अस्पताल ले गए जहां ब्रेन में ब्लड क्लोट्स का पता लगा। लैला को बचाने के लिए सर्जरी की गई लेकिन उसका ब्रेन डेड हो चुका था। 

लैला की मौत से परिवार को झटका

क्रिसमस से कुछ दिनों लैला का यूं चले उसके परिवार के लिए झटका है। उन्होंने समझ नहीं आ रहा क्या करें। लैला की मां का कहना है,उसने अभी कॉलेज जाना शुरू किया था। उसे जॉब भी मिल गई थी। कॉलेज में वह टॉप स्टूडेंट थे लेकिन अचानक से सबकुछ तबाह हो गया। वहीं लैला के परिवार वालों ने उसके ऑर्गन दान करने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्रिसमस से पहले लैला के ऑर्गन्स ने पांच लोगों की जान बचाई। 

ये भी पढें-   दूल्हे का बॉडी स्ट्रक्चर देख थाने पहुंच गई दुल्हन, कहा- जबरदस्ती किया तो खा लूंगी ज़हर