गुवाहाटी। पूर्वोत्तर में अवैध रूप से घुसे रोहिंग्याओं की धरपकड़ के बीच पांच रोहिंग्या मुस्लिम गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक महिला है। मंगलवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने इन लोगों को गिरफ्तार किया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरपीएफ और जीआरपी ने इन सभी को प्लेटफॉर्म नंबर एक से पकड़ा। उस समय ये लोग दिल्ली जाने की तैयारी में थे। जीआरपी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संदेह होने पर दो लड़कों एवं एक लड़की को गिरफ्तार किया। जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, जब उनसे पूछताछ की गई तो वे न तो कोई पहचानपत्र पेश कर सके और न ही कोई दस्तावेज दिखा सके। बाद में उन्हें दो अन्य के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार किए गए रोहिंग्याओं की पहचान मक्कमय्यम शहनाज, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद कमाल हुसैन, नूरउल हकीम और मोहम्मद कलीमुल्ला शामिल हैं। ये सभी म्यांमार से यहां पहुंचे हैं। इन लोगों की तलाशी के दौरान उनके पास से म्यांमार में बने खाने के सामान के पैकेट, मिठाई, व्हाइट कॉफी और दूसरी सामग्री बरामद हुई है। 

यह भी पढ़ें - पूर्वोत्तर में अब भी हो रही रोहिंग्याओं की घुसपैठ, 24 घंटे में 13 महिलाएं गिरफ्तार

साल 2018 में मणिपुर पुलिस ने पांच रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया था। इन लोगों से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि वे नई दिल्ली स्थित यूनाइटेड हाई कमीशनर फॉर रिफ्यूजी (यूएनएचसीआर) से शरणार्थी सर्टिफिकेट हासिल कनरे की कोशिश में थे। इसी साल 24 अप्रैल को मिजोरम में पुलिस ने आठ रोहिंग्या महिलाओं को गिरफ्तार किया था।