लखनऊ। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। हादसा एक डीएसीएम के ऑटो के साथ टक्कर के कारण हुआ है। जानकारी के मुताबिक झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में टैक्सी और डीसीएम के बीच हुई टक्कर हो गई है। इस हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर तौर पर घायल है। ये हादसा रविवार की रात में हुआ जब ये लोग टैक्सी से कही जा रहे थे और तभी ये हादसा हो गया है।। रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में टैक्सी में सवार समेत आठ लोगों की मौत हो गई है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक राशि की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक घायलों को मऊरानीपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम पंडवाहा में सवारियों को लेकर एक टैक्सी खैरी खुरौडा की तरफ जा रही थी और इसके बाद गुरसरांय-मऊरानीपुर की सड़क पर राजपुर के पास टैक्सी और डीसीएम के बीच टक्कर हो गई। जिसमें मौके परर ही आठ लोगों की मौत हो गई और इसमें डेढ़ साल का मासूम भी शामिल है। वहीं इसमें सवाल आधा दर्जन सवारी भी घायल हो गई। जिसमें चार महिलाएं हैं। इस हादसे में मारे गए लोगों में एक मासूम, 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।

इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को बाहर निकाला। लेकिन यहां मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर मऊरानीपुर सीएचसी भेजा। फिलहाल शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मारे गए लोगों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।