फरीदाबाद। फरीदाबाद के एनआईटी जोन के डीसीपी विक्रम कपूर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। कपूर अगले साल रिटायर होने वाले थे. अभी तक पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं मिला है। पुलिस ने लाश बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीसीपी विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने बताया कि आज करीब 6 बजे विक्रम कपूर ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

फिलहाल उन्होंने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है क्योकि मौके पर किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है। विक्रम कपूर 2020 में रिटायर होने वाले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

अबांला के रहने वाले थे विक्रम कपूर

गोली मारकर आत्महत्या करने वाले विक्रम कपूर ने अपने आवास पर गोली मारकर आत्महत्या की। जब उन्होंने आत्महत्या की उस वक्त उनकी पत्नी बाथरूम में थी और जब उन्होंने गोली की आवाज सुनी तो वह और पति का शव ड्राइंग रूम में खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद उनकी पत्नी ने उन्होंने अपने बेटे को जगाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

विक्रम कपूर आईपीएस अफसर बन जाने के बाद दो सालों से फरीदाबाद में थे पोस्टेड और एक साल बाद ही वो सेवानिवृत होने वाले थे। विक्रम कपूर मूल रूप से अंबाला के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे और प्रमोशन पाकर वह आईपीएस बने थे।