इंफाल-- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मणिपुर के वार्षिक संगाई पर्यटन महोत्सव का शुभारंभ किया। महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि 10 दिवसीय महोत्सव के दौरान असम, ओडिशा और उत्तरप्रदेश सहित देश के अलग-अलग हिस्से और थाइलैंड तथा दक्षिण कोरिया जैसे देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी।

मणिपुर के राज्य पशु संगाई के नाम पर 2010 में महोत्सव की शुरूआत हुई और राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को दिखाने के लिए यह बड़ा मंच है।

महोत्सव के शुभारंभ के बाद हाप्ता कांगजेईबुंग मैदान में सीतारमण ने राज्य की प्राकृतिक संपदा, समृद्ध नृत्य कला और पहनावे की प्रशंसा की। उन्होंने वन और वन्यजीव की हिफाजत के लिए लोगों की सराहना की। 

 

राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि संगाई महोत्सव की पहचान राष्ट्रीय स्तर की हो चुकी है और राज्य की सांस्कृतिक विशिष्टता को इसने केंद्रीय मंच पर ला दिया है। साथ ही हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को भी इससे बढ़ावा मिला है।

मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा कि महोत्सव के दौरान जापान के सूमो पहलवान भी आएंगे।